उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि
राज्यपाल सचिवालय, लखनऊ
     
Back
Download User Manual

वार्षिक शैक्षिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 दिसम्बर 2023

नोट - विद्यार्थी जिस कक्षा में पढ़ रहा है, उसी कक्षा के लिए ही छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

कृपया नीचे दिए गए दिशा निर्देशों और योजना की नियमावली को ध्यानपूर्वक पड़ें और यदि सहमत हों तो आगें बढ़ें।
1. आवेदन पत्र प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरना अनिवार्य है।
2. ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर एक सप्ताह के अन्दर स्कूल/कॉलेज/संस्था से प्रमाणित कराकर संबंधित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा किया जाना अनिवार्य है।
3. कक्षा 9 से तथा इससे उपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों की पिछली कक्षा की उत्तीर्ण करने में 50% प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। पिछली कक्षा की अंकतालिका सत्यापित होना अनिवार्य है।
4. भरा गया बैंक खाता छात्र/छात्रा के नाम पर ही होना चाहिए।
5. शैक्षिक सहायता मात्र दो बच्चों को ही अनुमन्य है
6. अविवाहित पुत्रियों की शिक्षण/प्रशिक्षण हेतु आयु सीमा 30 वर्ष अथवा विवाह होने तक जो पहले हो।
7. केवल हवलदार रैंक तक के भूoपूo सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति देय है। जीवित न होने की दशा में जेoसीoओo रैंक तक के भूo पूo सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति देय होगी ।
8. भूoपूo सैनिक किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
9. आवेदन पत्र में भरी गयी सूचना में त्रुटि होने पर आवेदन पत्र विचार नहीं किया जायेगा। अतः आवेदन को सावधानीपूर्वक भरें।
मैंने सभी दिशा निर्देशों और नियमावली को पढ़ लिया है तथा मै नियमावली की शर्तों से सहमत हूँ